रायपुर@राज्य सरकार की पैनी नजर

Share

19 कोल वाशरी और डिपो पर पाच विभागो की सयुक्त टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी,सारे वाशरी किए गए सील
रायपुर, 08 जुलाई 2022।
प्रदेश के चार अलग-अलग जिलो मे स्थित 19 कोल वाशरी और कोल डिपो मे राज्य सरकार के पाच विभागो की सयुक्त टीम ने छापेमारी की है. जाच के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सारे वाशरी को सील कर दिया गया है.
सूत्रो के अनुसार, राज्य सरकार के खनिज, पर्यावरण, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की सयुक्त टीम ने कोल वाशरी और डिपो पर छापेमारी कर रही है. अमले मे 35 अधिकारी के अलावा इससे दोगुने कर्मचारी शामिल होने की बात कही जा रही है. यह कार्रवाई रायगढ़ मे 6, बिलासपुर मे 5, कोरबा मे 6 और जाजगीर-चापा मे 2 जगहो पर एकसाथ चल रही है. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह कार्रवाई अगले कई दिनो तक जारी रह सकती है.
बता दे कि गर्मी के दौरान देश मे बिजली सकट को देखते हुए कोयले की नियमित आपूर्ति को बरकरार रखने के लिए छाीसगढ़ स्थित कोयला खदानो से रोजाना बड़ी मात्रा मे मालगाडि़यो के माध्यम से पावर प्लाटो तक कोयले की आपूर्ति की जा रही है. इसके लिए एसईसीएल रोजाना करीब 165 रैक का परिचालन किया जा रहा है. छाीसगढ़ से मध्यप्रदेश, पजाब, यूपी, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य प्रदेशो तक मालगाडि़यो के माध्यम से कोयला सप्लाई की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply