सूरजपुर@महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं को सशक्त बनाने कर रहा महिला जागृति शिविर का आयोजन

Share

सूरजपुर 08 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर इफ्फत आरा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रवेस सिंह सिसोदिया को जिले में महिलाओं सशक्त बनाने के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में महिला जागृति शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने महिला एवं बाल सरंक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजन के महिलाओं विभिन्न प्रकार की जानकारी देने की जिम्मेदारी दी है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल एवं उनके टीम के द्वारा विश्रामपुर नगर पंचायत के सभा कक्ष में एवं केशवपुर पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु सभी को आग्रह किया क्योंकि बालिका पढ़ेगी, लिखेगी तो वहीं कल महिला बनेगी। उसके उपर अत्याचार, घरेलु हिंसा, दहेज प्रताड़ना जैसे अपराध नहीं हो पाएगी। जहां पर महिलाए अशिक्षित रहती है, वहां पर उसके उपर विभिन्न प्रकार के अत्याचार किये जाते है, अज्ञानता के कारण वे इसका विरोध नहीं कर पाती हैं। परियोजना अधिकारी श्रीमती अमृता भगत ने बताया कि आंगनबाड़ी में बहुत सी योजनाऐं संचालित है। महिलाओं को नजदिकी आंगनबाड़ी से हमेशा सम्पर्क में रहना चाहिए। गर्भवती माताओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 5000 रुपये दिया जाता है। कौशल्या मातृत्व वंदना योजना में दूसरी बालिका होने पर 5000 रुपये दिया जाता है। नोनी सुरक्षा योजना में 1 लाख रुपये 18 वर्ष की आयु में दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत विवाह योग्य बालिकाओं का विवाह भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कराया जाता है। जिसमें नगद राशि से लेकर विवाह का खर्च और 19000 रुपये के सामान भी विभाग द्वारा दिया जाता है। महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्रा चौबे ने घरेलु हिंसा अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि आज कल घरेलु हिंसा के अपराध बढ़ गये हैं। कोई दहेज के लिए, तो कोई नशे के कारण, तो कोई कुछ भी कमी निकालकर महिलाओं को घर के अन्दर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताçड़त कर रहे हैं। कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में उन्होंने बताया कि कामकाजी महिलाओं के साथ भी उनके कार्य स्थल मे गलत टीका टिप्पणी किया जाता है या लैंगिक अपराध होते हैं तो इसके लिए भी समितियों का गठन किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply