चडीगढ़@भ्रष्टाचार मामले मे आप के बर्खास्त मत्री विजय सिगला को मिली जमानत

Share


चडीगढ़, 08 जुलाई 2022। पजाब के सीएम भगवत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य मत्री विजय सिगला को बर्खास्त कर दिया था । भ्रष्टाचार मामले मे फसे पजाब के पूर्व स्वास्थ्य मत्री विजय सिगला को आज पजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जमानत मजूर की। सिगला को 24 मई को पजाब की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार से पहले ही उन्हे मुख्यमत्री भगवत मान ने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था।
आप नेता सिगला पर अपने ओएसडी प्रदीप कुमार के जरिए रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। मई मे मोहाली के फेज 8 पुलिस स्टेशन मे उनके खिलाफ सुप्रीटेडेट इजीनियर रजेद्र सिह से रिश्वत मागने की शिकायत दर्ज हुई थी। स्नढ्ढक्र के अनुसार, 20 मई को सिह से 10 लाख रुपये की माग की गई थी। साथ ही उन्हे आगे होने वाले आवटन के लिए एक फीसदी कमीशन देने के लिए भी कहा गया था।
नई सरकार से हुए थे बाहर
10 मार्च को ही पजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। इसके बाद मई मे ही राज्य की आप सरकार की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई की गई थी। मुख्यमत्री कार्यालय की तरफ के मुताबिक, सिगला ठेको के लिए अधिकारियो से 1 प्रतिशत दलाली माग रहे थे। साथ ही सीएमओ ने यह भी कहा था कि सिगला के खिलाफ मजबूत सबूत मिला है।
अरविद केजरीवाल ने की थी मान की तारीफ
सिगला के खिलाफ सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर दिल्ली के मुख्यमत्री अरविद केजरीवाल ने सीएम मान की तारीफ की थी। उन्होने ट्वीट किया था, ‘आप पर मुझे गर्व है भगवत। आपकी कार्रवाई से मेरी आखो मे आसू आ गए। आज पूरा देश आप पर गर्व कर रहा है।’ पजाब के सीएम ने कहा था कि आप मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेस पॉलिसी है। मान ने बताया था कि उन्होने सिगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है और पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply