राची@बाढ़ के कारण नदी मे कार के बह जाने से 9 लोगो की मौत

Share


राची, 08 जुलाई 2022। मानसून के पहुचने के बाद भारी बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन कई राज्यो मे लगातार भारी बारिश हो रही है। अधिक बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन जैसे प्राकृतिक आपदा भी आने लगे है और लोगो की जान ले रहे है।
इसी तरह की एक घटना मे उाराखड के नैनीताल जिले मे ढेला नदी मे कार के बह जाने से 9 लोगो की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक पजाब से आये पर्यटको की एक कार कार्बेट पार्क से सटे ढेला बरसाती नाले मे बह गयी। पानी का बहाव अधिक होने के चलते कार काफी दूर तक बह गयी, जिससे कार मे सवार नौ लोगो की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया।
घायल को रामनगर अस्पताल मे उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पकज भट्ट ने बताया कि 9 लोगो की मौत की पुष्टि की है। मृतको मे 4 पटियाला के है जबकि 2 रामनगर के है तथा बाकी की अभी पहचान नही हो पायी है। सूचना मिलते ही रामनगर और ढेला चैकीक पुलिस की टीम मौके पर पहुची और राहत एव बचावकार्य शुरू किया गया।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply