Breaking News

नई दिल्ली@नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

Share

भारत मे बैन हो जाएगा पेट्रोल
नई दिल्ली, 08 जुलाई 2022
। भारत मे बढ़ती महगाई के बीच केद्रीय परिवहन मत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया है। देश मे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतो को लेकर उन्होने कहा है कि अगले पाच साल मे देश से पेट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। इसपर बैन लगा दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे अकोला मे डॉ. पजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36वे दीक्षात समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पहुचे नितिन गडकरी ने कहा कि अब विदर्भ मे बने बायो-एथेनॉल का इस्तेमाल वाहनो मे किया जा रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन को कुए के पानी से बनाया जा सकता है और 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा सकता है। गडकरी ने कहा कि अगले पाच साल मे देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा।
वही इसी कड़ी मे आगे गडकरी ने कहा कि इथेनॉल पर एक फैसले से देश को 20,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। निकट भविष्य मे दोपहिया और चार पहिया वाहन ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल और सीएनजी पर आधारित होगे। उन्होने कहा कि विदर्भ से कपास बाग्लादेश को निर्यात करने की योजना है, जिसके लिए विश्वविद्यालयो के सहयोग की आवश्यकता है।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply