मुबई@महाराष्ट्र मे क्रॉस वोटिग करने वाले विधायको पर कार्रवाई की तैयारी मे काग्रेस

Share

सोनिया गाधी से मिले नाना पटोले
मुबई ,08 जुलाई 2022।
महाराष्ट्र मे हुए सियासी घटनाक्रम के बाद काग्रेस ने विधान परिषद चुनाव और मुख्यमत्री एकनाथ शिदे के विश्वास मत के दौरान क्रॉस वोटिग और गैर हाजिर करने वाले विधायको पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पार्टी ने 11 विधायको को नोटिस भेज कर जवाब मागा है।
इस बीच, महाराष्ट्र प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाधी और दूसरे नेताओ से मुलाकात की है।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव मे काग्रेस के सात विधायको ने क्रॉस वोटिग की थी। जबकि मुख्यमत्री एकनाथ शिदे के बहुमत परीक्षण मे 11 विधायक शामिल नही हुए थे। इनमे सात विधायक ऐसे है, जो एमएलसी चुनाव और बहुमत परीक्षण मे शामिल है। पार्टी ने इन सभी विधायको को नोटिस जारी कर जवाब मागा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इन सभी पर कार्रवाई लगभग तय है।
काग्रेस ने एमएलसी चुनाव मे दो प्रत्याशी दिए थे। पार्टी ने विधायको को साफ हिदायत दी थी कि पहली वरीयता चद्रकात हडारे और दूसरी वरीयता भाई जगताप को दी जाए। पर विधायको की क्रॉस वोटिग की वजह से पहली वरीयता वाले चद्रकात हडारे हार गए। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हडारे की हार को काग्रेस नेतृत्व ने गभीरता से लिया है। ऐसे मे कार्रवाई लगभग तय है ।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply