१2 श्रद्धालुओ की मौत
जम्मू, 08 जुलाई 2022।जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ यात्रा मार्ग मे बादल फटने की खबर है. बताया जा रहा है शुक्रवार की शाम 5ः30 बजे के आसपास बादल फटा. इसमे कई श्रद्धालुओ के हताहत होने की आशका है. मीडिया रिपोर्ट्स मे बताया गया है कि दो शव बरामद किये गये है. पहलगाम के ज्वाइट पुलिस कट्रोल रूम ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल , राज्य आपदा मोचन बल और अन्य एजेसिया राहत एव बचाव कार्य मे जुट गयी है.
अमरनाथ गुफा के ऊपरी हिस्से से नीचे आया पानी
बताया गया है कि भारी बारिश की वजह से गुफा के ऊपरी हिस्से से पानी नीचे की ओर आया. अमरनाथ गुफा के आसपास चल रहे लगर प्रभावित हुए है. घायल लोगो को अस्पताल पहुचाने के लिए चॉपर को भेजा गया है. बुधवार (6 जुलाई) को अधिकारियो ने कहा था कि मौसम ठीक होने पर 8 जुलाई से फिर से यात्रा शुरू की जायेगी. बारिश अब थम चुकी है.
इससे पहले, बालताल और पहलगाम दोनो मार्ग मे खराब मौसम की वजह से श्रद्धालुओ की आवाजाही रोक दी गयी थी. जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर श्रद्धालुओ की यात्रा भी रोक दी गयी थी. इससे पहले, रामबन जिले कई जगहो पर हुई भारी बारिश के बाद भू-स्खलन की घटनाए हुई. इसके बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बद कर दिया गया.
अधिकारियो ने बताया कि राजमार्ग पर सैकड़ो वाहन फसे है, जिनमे अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओ के वाहन भी शामिल है. अधिकारियो ने बताया कि कश्मीर को हर मौसम मे देश के बाकी हिस्सो से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लबा राजमार्ग रामबन जिले मे 6 जगहो पर पत्थर गिरने, भू-स्खलन और मिट्टी धसने के कारण अवरुद्ध हो गया है.।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …