एंटरटेनमेंट डेस्क, ब्यूरो, मुंबई 8 जुलाई 2022। 90 के दशक में जन्मे भारतीयों को देश का पहला साइंस-फिक्शन स्पेस सुपरहीरो ‘कैप्टन व्योम’ तो याद ही होगा! जी हां, वही ब्रह्मांड का रक्षक जो दूरदर्शन के दौर में टाइम ट्रेवल की बात करता था। वो अब एक बार फिर से वापसी करने जा रहा है। हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, स्पेस वॉरियर 22 साल बाद नए अवतार में वापसी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इसे पांच भाग वाली फीचर फिल्म फ्रैंचाइजी के साथ-साथ पांच भाग वाली वेब सीरीज के रूप में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
कौन निभाएगा कैप्टन व्योम का किरदार?
गौरतलब है कि निर्माता ‘कैप्टन व्योम’ को हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन स्पेस ड्रामा, स्टार ट्रेक और स्टार वॉर्स की तर्ज पर विकसित करने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड के ए-लिस्ट यंग स्टार्स के साथ बातचीत चल रही है। अभी तक इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि कैप्टन व्योम का किरदार कौन-सा बॉलीवुड एक्टर निभाएगा। हालांकि 90 के दशक के ‘कैप्टन व्योम’ के क्रिएटर केतन मेहता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “जब हमने कैप्टन व्योम के रूप में भारत की पहली साइंस-फिक्शन सीरीज बनाई थी, तब इसने बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया था। अब हम वही करिश्मा दौहराने के लिए कैप्टन व्योम को नए युग के सुपरहीरो के रूप में लॉन्च करने जा रहे हैं।”
केतन मेहता आगे कहते हैं, ‘अब बड़ी छलांग लगाने और वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा करने का समय आ गया है। कैप्टन व्योम ने ही भारत में विजुअल इफेक्ट्स की शुरुआत की थी। उसके बाद से पूरा परिदृश्य ही बदल गया। एनिमेशन गेम में भारत एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरा। हालांकि पिछले 22 वर्षों में विजुअल इफेक्ट्स की इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है। ऐसे में हम वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साइंस फिक्शन की दुनिया में बड़ी छलांग लगाने का यही सही समय है।’