‘लाइगर’ के पहले गाने ‘अकड़ी पकड़ी’ का प्रोमो जारी, मस्ती के मूड में नजर आए विजय और अनन्या

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई 8 जुलाई 2022। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में फिल्म के पहले गाने का प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें विजय और अनन्या एकदम मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों का यह बिंदास अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

विजय देवरकोंडा – फोटो : सोशल मीडिया

‘लाइगर’ में पहली बार अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा एक साथ नजर आने वाले हैं। अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में विजय और अनन्या मस्ती में चूर होकर धमाकेदार अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो देखकर लग रहा है कि गाना काफी जबरदस्त होगा। यह गाना 11 जुलाई को 4 बजे रिलीज किया जाएगा।

अनन्या पांडे – फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि इस फिल्म से जहां विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, तो अनन्या पांडे का यह साउथ में डेब्यू है। लाइगर में विजय देवरकोंडा एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में नजर आने वाले हैं और दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे। तेलुगू सिनेमा में माइक टायसन की यह पहली फिल्म है। 

लाइगर – फोटो : सोशल मीडिया

माना जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में सामने आ सकता है। वहीं, फिल्म इसी साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘लाइगर’ के बाद वह पुरी जगन्नाध द्वारा ही निर्देशित ‘जेजीएम’ में नजर आने वाले हैं।


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply