-राजा मुखर्जी-
कोरबा,06 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। जिले के उरगा से चांपा के मध्य निर्माणाधीन फोरलेन सड़क मार्ग के लिए पुल- पुलिया पर बनाए गए डायवर्टेड सड़क पर डामरीकरण नहीं करने का खामियाजा अब बरसात में लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कोथारी के पास डायवर्टेड सड़क पर ऊपर से पानी बह रहा है। यहां पानी बहने के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही ,साथ ही कच्चे मार्ग में कीचड़ निर्मित होने लगा है, इस वजह से इस मार्ग से आना-जाना दुष्कर होने लगा है। अभी बारिश ठीक से शुरू भी नहीं हुई है, अगर बारिश ने अपना रूप दिखाया तो यह सड़क बहने में देर नहीं लगेगी। फिलहाल सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं और जाम की स्थिति निर्मित होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में विलंब हो रहा है। अव्यवस्था के आलम में ठेकेदार की लापरवाही को नकारा नहीं जा सकता। इसके अलावा जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की भी अनदेखी है ,जिसके लिए जवाबदेह कही जा सकती है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …