कभी नही भरे गए इतने फॉर्म
नई दिल्ली, 06 जुलाई 2022। सरकार की अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना मे भर्ती के लिए लगभग 7.5 लाख युवाओ ने आवेदन किया है। रक्षा मत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस खत्म हो गया है। इस बार रेकॉर्ड तोड़ आवदेन आए है। रक्षा मत्रालय के प्रधान प्रवक्ता भूषण बाबू ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। वायुसेना ने कहा कि इतने अभ्यर्थियो ने किसी भी भर्ती मे आवेदन नही किया।
बता दे कि कोरोना की वजह से दो साल से एयरफोर्स और नेवी मे भर्तिया नही हो रही थी। हिदुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट किया था कि हरियाणा के बहुत सारे युवा भर्ती दोबारा शुरू करने की माग कर रहे थे। बता दे कि अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू हुए थे। मगलवार को रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है।
वायुसेना मे कुल 3 हजार भर्तिया होनी है। ऐसे मे इस बार अभ्यर्थियो के लिए कड़ी स्पर्धा होगी। वायुसेना द्वारा साझा किए गए आँकड़े के मुताबिक इस बार 7,49,899 आवेदन आए है। इससे पहले किसी एक साइकल मे सबसे ज्यादा 6,31,528 आवेदन मिले थे। बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जो भी चयन होगे उन्हे अग्निवीरवायु कहा जाएगा। 24 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन एग्जाम होगे। जो लोग यह परीक्षा पास करेगे उनका मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। दिसबर के शुरुआत मे चयनित अभ्यर्थियो की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 30 दिसबर से कोर्स शुरू होगा। सरकार ने ऐलान किया है कि इस साल अग्निपथ योजना के तहत 46 हजार भर्तिया होगी। इसमे 40 हजार आर्मी मे और 3-3 हजार वायुसेना और नौसेना मे होगी।
