जम्मू@फारूक अब्दुल्ला ने किया तिरगे का अपमान

Share


जम्मू, 06 जुलाई 2022। पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमत्री एव नेशनल काफ्रेस के प्रमुख डा फारूक अदुल्ला ने तिरगे का अपमान किया है। उन्होने कहा कि इसे आप अपने घरो मे ही रखे।
यहा यह बता दे कि डा फारूक अब्दुल्ला ने केद्र सरकार के हर घर तिरगा अभियान के सदर्भ मे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसे अपने घरो मे ही रखे। भाजपा ने वर्ष 2024 के लोकसभा के चुनावो को मद्देनजर रखते हुए व भारत की आजाद के अमृत महोत्सव के अतर्गत गत शनिवार को कई नई गतिविधियो की घोषणा की थी। इसमे देश के लोगो को एकजुट करने, सरकारी योजनाओ के लाभार्थियो तक पहुचने व हर घर तिरगा कार्यक्रम शामिल है। केद्र सरकार का हर घर तिरगा का अभियान भारतीय स्वतत्रता के अमृत महोत्सव को चिन्हित करने के लिए 11 से 17 अगस्त तक हर घर मे तिरगे फहराने का कार्यक्रम है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सैंतालीसवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!