सूरजपुर@बैठक में बीजेपी का भूपेश सरकार पर जोरदार हमला

Share

सूरजपुर 06 जुलाई 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार भ्रष्टाचार मे पूरी तरह संलिप्त है यही कारण है कि पिछले दिनो आयकर छापे में सरकार व मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां बड़े पैमाने पर संपत्ति के दस्तावेज व रकम बरामद हुई है प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के यहां आयकर के छापे को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पिछले दिनो आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के तीस स्थानो पर छापा डाला जिसमें मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी के दुर्ग स्थित आवास व मुख्यमंत्री के करीबी सूर्यकांत तिवारी के यहाँ छापेमारी हुई जिसमें 200 करोड़ रुपए की संपत्ति व लेनदेन संबंधी दस्तावेजी प्रमाण मिले हैं उन्होंने कहा कि कोलवाशरी खरीदने मे 45करोड़ के अघोषित कैश भुगतान के भी साक्ष्य आयकर विभाग मिले हैं7 इतना ही नही पूरे सर्च आपरेशन मे 9.5करोड़ कैश व 4.5करोड़ के कीमत की ज्वैलरी बरामद किया गया है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां पिछले दो साल मे दो बार आयकर विभाग की छापेमारी हुई जिसमें बड़े पैमाने पर रकम व जमीन के सौदों के दस्तावेज मिले है जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार के संरक्षण मे भष्टाचार किया जा रहा है 7उन्होंने कहा कि भाजपा यह मांग करती है कि मुख्यमंत्री इन भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करे7उन्होंने पिछले दिनों अकलतरा में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदेश मे लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाया7उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा निर्भया कांड की तरह जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस उसे सिर्फ बलात्कार की घटना बताकर लीपापोती करने मे जुटी हुई है श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे 2019 से फरवरी 2022के मध्य 5हजार से अधिक बलात्कार के प्रकरण दर्ज हुए है जो प्रदेश में महिलाओं के सुरक्षा के प्रति सरकार की लापरवाही को दर्शाता है इस दौरान अजय गोयल, रवि गोयल,जिला राजेश महलवाला, जिला मिडिया प्रभारी शशि तिवारी, भूलन सिंह मरावी, पुष्पा सिंह, , लक्ष्मी राजवाड़े, रामानंद जायसवाल, संदीप अग्रवाल, रविंद्र भारती, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल अज्जू, मनोज कुमार अग्रवाल, मनोज कंसारी, नूतन विश्वास, लीलू गुप्ता, दरोगा सिंह, किरण खेश, अनीता मिश्रा किशन देवांगन, संस्कार अग्रवाल, शांतनु सिंह चौहान, रंजन सोनी मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply