देहरादून@उत्तराखड बारिश:टिहरी मे एक व्यक्ति की मौत,बदरीनाथ राजमार्ग भूस्खलन से अवरूद्ध

Share


देहरादून, 06 जुलाई 2022। उत्तराखड मे बुधवार को भी कई जगह भारी बारिश होने से भूस्खलन की घटनाए हुई जिनमे टिहरी जिले मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि रूद्रप्रयाग जिले मे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड के निकट अवरूद्ध हो गया। टिहरी जिले मे भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के दौरान पहाडी से गिरे पत्थरो की चपेट मे एक कार आ गयी जिससे उसमे सवार एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।
नई टिहरी मे अधिकारियो ने बताया कि हादसा टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाँक मे अलगड-थत्यूड मोटर मार्ग पर करीब 10 बजे हुआ जब नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रताप सिह (50) तीन अन्य व्यक्तियो के साथ ततोर गाव के ग्राम प्रधान पद की शपथ लेने के लिए थत्यूड जा रहे थे। उधर, श्रीनगर और रूद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड के? नजदीक भूस्खलन होने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबधन अधिकारी नदन सिह परिहार ने बताया कि राजमार्ग से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है जबकि यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है। देहरादून समेत उत्तराखड के अनेक स्थानो पर बुधवार को भी भारी बारिश हुई। उत्तरकाशी मे 44.5 मिमी बारिश हुई जबकि बागेश्वर मे 32.3 मिमी और देहरादून मे 21.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply