नई दिल्ली@कोल इडिया मे हड़ताल टालने मे जुटी सरकार,वेतन वृद्धि की माग को लेकर स्ट्राइक पर जाने की कर्मचारियो की है धमकी

Share


नई दिल्ली, 06 जुलाई 2022। मानसून के कारण ताप बिजली सयत्रो को कोयला आपूर्ति बरकरार रखने की कोशिशो के बीच कोल इडिया लिमिटेड के कर्मचारियो के एक बड़े यूनियन के हड़ताल पर जाने की धमकी ने सरकार को सतर्क कर दिया है। पिछले हफ्ते कर्मचारियो के प्रतिनिधियो के साथ कपनी प्रबधन की बातचीत बेनतीजा रही है। इस सरकारी कपनी के नान-एक्जीक्यूटिव कर्मचारियो के सगठन की तरफ से केद्रीय कोयला मत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखा गया था है कि वो हस्तक्षेप कर शीघ्रता से मामले का निपटान करवाये अन्यथा वो हड़ताल पर भी जा सकते है। कोयला मत्रालय ने इस मामले को गभीरता से लेते हुए कोल इडिया को कहा है कि इस बारे मे जल्द फैसला करे।
कोल इडिया के कर्मचारियो की तरफ से वेतन-भो मे 47 फीसद की वृद्धि की माग हो रही है। जबकि कोल इडिया प्रबधन इससे काफी कम वृद्धि देने की बात कर रहा है। कोयला मत्रालय की तरफ से बताया गया है कि कोल इडिया अपने कर्मचारियो के साथ बातचीत कर रहा है और कोशिश यह है कि इस बारे मे बातचीत शीघ्रता से समाप्त हो।
देश मे कोयला उद्योग की अभी अहमियत को देखते हुए कपनी प्रबधन और कर्मचारियो के सगठन के बीच सद्भावनापूर्ण रिश्ता बेहतर जरूरी है। यह भी बताया गया है कि सिर्फ कोल इडिया ही ऐसी कपनी है जिसने पूर्व मे तीन बार अपने श्रमिक सगठनो के साथ किये गये वेतन समझौते को सफलतापूर्वक लागू किया है। कोल इडिया की तरफ से भी बताया गया है कि वह अपने कर्मचारियो के साथ किसी तरह का मतभेद नही चाहती है और कोशिश है कि उनके साथ वेतन समझौते पर सहमति बनाते हुए फैसला हो।
कोल इडिया के कर्मचारी सगठनो की तरफ से हड़ताल की यह धमकी तब हुई है जब कपनी कोयला उत्पादन बढ़ाने को पूरी कोशिश मे है। जून, 2022 मे देश मे 6.57 करोड़ टन कोयला उत्पादन हुआ है जबकि ताप बिजली सयत्रो को कुल 7.55 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति इस महीने की गई है।
ताप बिजली सयत्रो को मई, 2022 के मुकाबले जून माह मे तकरीबन 27 फीसद ज्यादा कोयला दिया गया है। इस वजह से जून, 2021 के मुकाबले जून, 2022 मे देश मे 17.73 फीसद ज्यादा कोयला दिया गया है। लेकिन मानसून को देखते हुए इस आपूर्ति को पर्याप्त नही कहा जा सकता। पिछले वर्ष मानसून की वजह से कोल इडिया के कई प्रमुख खदानो मे लबे समय तक कोयला खनन नही हो सका था जिसकी वजह से अक्टूबर-दिसबर, 2021 के दौरान ताप बिजली सयत्रो को कोयले की कमी का सामना करना पड़ा था।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply