जिस प्रकार छत्तीसगढ़ढ़ आईटी डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की,जितने चल-अचल संपत्ति जब्त की,इस घटना से छत्तीसगढ़ढ़ महतारी को शर्मसार होना पड़ा।
रायपुर,05 जुलाई2022। बीते 30 जून को छत्तीसगढ़ में आईटी डिपार्टमेंट ने रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर समेत 30 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी थी। इस रेड में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिटी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर भी दबिश दी थी जिसमे कई दस्तावेज और पैसे मिले थे. इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की भाजपा ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें जमकर घेरा है।पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर दबिश के मामले में भूपेश सरकार भ्रष्ट सरकार बताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा सरकार जहां अच्छा काम करती है, पांच साल रहती है वहां ईडी और आईटी का कोई भय और डर रहता नहीं है। उन्होंने कहा 30 जून 2022 को जिस प्रकार छत्तीसगढ़ आईटी डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की, जितने चल-अचल संपत्ति जब्त की, इस घटना से छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार होना पड़ा। और ये (कांग्रेस) सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। और आईटी की कार्रवाई में जो दस्तावेज जब्त हुए हैं, साढ़े 9 करोड़ का नगद जब्त हुआ है, 4-5 करोड़ के गोल्ड और ज्वेलरी जब्त हुए हैं।
उसके साथ कई सौ करोड़ का अवैध ट्रांजेक्शन के दस्तावेज जब्त हुए हैं। इन सबके बाद भी अजीब बात यह है कि कसी मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी के यहां दो बार आईटी डिपार्टमेंट पहुँच जाए और यह स्थिति छत्तीसगढ़ में बनी हुई है। इसलिए मैं अपने बीजेपी और छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से यह आग्रह करना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री को अब अपने पद में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं बचा है। उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए।
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पूरे देश में अगर कोई सबसे भ्रष्ट सरकार है तो वो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है। उन्होंने आगे कहा सूर्यकांत तिवारी ने 45 करोड़ के अवैध भुगतान किया था जिसका पुख्ता प्रमाण मिले हैं। आईटी को कई सौ करोड़ उगाही के दस्तावेज मिले हैं। यह सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है।
एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आयकर विभाग के छापे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के प्रमाण मिले हैं। आयकर विभाग की तरफ से जारी ध्यान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि विभाग को छापे के दौरान सरकारी अफसरों को नगद भुगतान किए जाने और चुनाव में पैसा देने के प्रमाण मिले हैं। रमन ने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे हैं कि प्रदेश की सरकार कांग्रेस की एटीएम है, यह बात आयकर विभाग के छापे में प्रमाणित हो गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …