नई दिल्ली@शूटर्स ने पुलिस की पूछताछ में लड़कियों का किया जिक्र

Share


नई दिल्ली 05 जुलाई 2022। आईएएस टीना डाबी, पति प्रदीप गवांडे के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. टीना डाबी, अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार ट्रिप की फोटोज शेयर कर रही हैं. बता दें कि टीना डाबी देश की सबसे फेमस अफसरों में एक मानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 15 लाख लोग फॉलो करते हैं
आईएएस कपल ने गोवा में समुंद्र किनारे और लग्जरी होटल्स में जमकर मस्ती की. टीना डाबी पति संग ट्रिप एन्जॉय करती दिख रही हैं. आईएएस कपल की फोटोज देखकर लोग उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं. 22 अप्रैल 2022 को कपल ने शादी की थी. आईएएस टीना डाबी और ।आईएएस प्रदीप गवांडे ने हाल ही में शादी की थी. आईएएस कपल की शादी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के शूटर्स ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया कि सिद्धू के मर्डर के लिए पहले लड़कियों का इस्तेमाल करने की भी प्लानिंग की गई थी. एक लड़की को पुलिसवाली बनाकर तो दूसरी लड़की को प्रेस रिपोर्टर बनाकर सिद्धू के घर भेजा जाना था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार शूटर्स के पास से पंजाब पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है.।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply