अम्बिकापुर@बालक बालिकाओं की सुरक्षा एवं जूविनाइल एक्ट के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Share

अम्बिकापुर 05 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर अंबिकापुर में बालक बालिकाओं की सुरक्षा एवं जूविनाइल एक्ट के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में किया गया। कार्यशाला में जे.जे. एक्ट, पोक्सो एक्ट एवं बच्चों के प्रति पुलिस थानों का मित्रवत व्यवहार के संबंध में चर्चा की गई। एवं वर्तमान कानूनी बदलाव के बारे में सभी थाना प्रभारियों अधिकारियों/कर्मचारियों को जानकारी दी गई, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जूविनाइल जस्टिस एक्ट एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पुलिस की भूमिका के बारे में चर्चा की गई एवं बच्चों के प्रति मित्रवत व्यवहार रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सी.एस.जे. संस्था की और से सुश्री निमिशा श्रीवास्तव के द्वारा बालक/बालिकाओं के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की गई, यह कार्यक्रम यूनिसेफ, सी. एस. जे. एवं पुलिस का सुरक्षा के जॉइंट प्रोजेक्ट है। सभी अधिकारी / कर्मचारी का वर्तमान विधिक ज्ञान जानने हेतु प्री टेस्ट कराया गया, क्षेत्र की अपनी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली गई एवं सुश्री प्रियंका सेठी रायपुर यूनिसेफ संस्था की ओर से जे.जे. एक्ट, पोक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई कार्यक्रम में अनिल कुमार सी. डब्ल्यू. सी. मेंबर, प्रगेश वर्मा चाइल्ड लाइन, हरिप्रसाद यादव, कमलेश राजवाड़े, प्रतीक्षा बघेल, लीमा किस्पोट्टा, सुमंती खाखा एवं सरगुजा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारी एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply