अम्बिकापुर 05 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत कोलडीहा सरगुजा के सरपंच एवं अपने परिवार के साथ मिलकर फर्जी वन अधिकार पट्टा क्रमशः महेश केरकेटा आ. प्रताम केरकेटा, उमेश केरकेटा आ. प्रताम केरकेटा हरदयाल केरकेटा पति प्रताम केरकेटा रजनी केरकेटा आ. प्रताम केरकेटा सनिता केरकेटापति महेश केरकेटा सुमित केरकेटाआ. मंगलू
केरकेटा सभी निवासी ग्राम कोलडीहा ग्राम पंचायत कोलडीहा तहसील अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ का जारी करा दिया गया है। जो कि आपस में एक ही परिवार के सदस्य हैं। उक्त वन अधिकार पट्टा में फर्जी दस्तखत भी करा दिया गया है एवं अन्य ग्राम वासियों का वन अधिकार पट्टा कितने दिनों से पेंडिंग पड़ा हुआ है लेकिन आज दिनांक तक किसी का भी वन अधिकार पट्टा के लिए फार्म वगैरा नहीं भरा गया एवं नाही आज दिनांक तक कभी भी कहा गया वह की आप सभी वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदन करें। उक्त पांच व्यक्तियों ने लगभग 35 एकड़ भूमि का वन अधिकार पट्टा फर्जी तरीके से जारी करा दिया गया है। उक्त वन अधिकार पट्टा का फर्जी तरीके से भी कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी, सहायक आयुक्त अधिकारियों का हस्ताक्षर किया गया है जिसे जांच करते हुए उक्त वन अधिकार पट्टा को निरस्त कर उचित करवाई किया जाए।
