सूरजपुर@जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार

Share

सूरजपुर,04 जुलाई 2022(घटती-घटना)। शनिवार को ग्राम रजौलीपारा निवासी बिजेन्द्र मिंज ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके परिवार के हरिप्रसाद मिंज, रामप्रसाद, जवाहिर के साथ पैतृक भूमि का हिस्सा बंटवारा का विवाद 20-25 वर्षो से चले आ रहा है। 2 जुलाई को यह अपने भाई मनहई, ओमप्रकाश व राजेन्द्र मिंज के साथ पंचायत भवन तरफ से अपने घर जा रहे थे जैसे ही घर के पास पहुंचे तभी जमीन विवाद की बात को लेकर डण्डा से लैस होकर एक राय होकर रामप्रसाद, आशीष, सबीना, रूपा सहित अन्य लोगों के द्वारा रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से डण्डा व हाथ मुक्का से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया गया। इस वारदात में राजेन्द्र मिंज को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए सूरजपुर अस्पताल लाया गया जहां से उसे अम्बिकापुर उपचार हेतु ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी बिजेन्द्र मिंज की रिपोर्ट पर आरोपी रामप्रसाद मिंज, आशीष मिंज, सबीना मिंज, रूपा मिंज व अन्य लोगों के विरूद्व धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 323, 307, 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। इस घटना में दूसरे पक्ष से प्रार्थी चन्दि्रका मिंज की रिपोर्ट पर आरोपी बिजेन्द्र मिंज, मृतक राजेन्द्र मिंज व अन्य लोगों के विरूद्व धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 323, 452, 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने दोनों मामले की गंभीरतापूर्वक सूक्ष्मता से विवेचना कर आरोपियों को गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर व चौकी बसदेई की पुलिस ने मामले के आरोपी 1. रामप्रसाद मिंज पिता स्व. मोहन मिंज उम्र 63 वर्ष, 2. आशीष मिंज पिता विजय प्रकाश मिंज उम्र 25 वर्ष, 3. सबीना मिंज पति रामभरत मिंज उम्र 30 वर्ष व 4. रूपा मिंज पिता रामप्रसाद मिंज उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम रजौलीपारा, चौकी बसदेई को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों र्प्रकरण के प्रार्थी सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सूरजपुर व अम्बिकापुर में चल रहा है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, चौकी प्रभारी बसदई बृजेश यादव, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिकदास, प्रधान आरक्षक थॉमस मिंज, राहुल गुप्ता, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, अमरेन्द्र दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप सोनवानी, ओमप्रकाश, अमित सिंह, महिला आरक्षक अलती राजवाड़े व रौशनी सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply