कोरबा@चोरी कर भागे आरोपियों को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


-नगर संवाददाता-
कोरबा, 04 जुलाई 2022 (घटती-घटना)।
एक साल पहले सूने घर में चोरी के मामले में पुलिस ने दो पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चोरी करने के बाद जम्मू-कश्मीर जाकर गहने बेच दिए और उससे मिले रकम को खा-पीकर खर्च कर दिया। बाद में वे वहां पर मजदूरी करने लगे थे। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने बताया कि एक साल पहले थाना क्षेत्र के सेमीपाली गांव के रामप्रसाद मधुकर के सूने घर से चोरी हो गई थी। मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल करते हुए आरोपियों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। इसी कड़ी में महिला सुमित्रा जाटव समेत मनीष गुप्ता व भावेश कुमार भास्कर के बारे में मुखबिर से पता चला, जो घटना के बाद से मजदूरी करने जाना बताकर बाहर चले गए थे और कुछ दिन पहले ही लौटे। संदेह के आधार पर पकड़ कर पूछताछ किया गया, जिसमें उन्होंने रामप्रसाद के घर में चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि चोरी में मिले गहने को वे साथ लेकर जम्मू-कश्मीर चले गए थे। जहां गहने को बेचकर उससे मिले 50 हजार रुपए को उन्होंने वहां घूमते हुए खा-पीकर खर्च कर दिया। रकम खत्म होने के बाद वे वहां रोजी-मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से करीब 9 हजार रुपए जब्त किया। साथ ही उनमें शामिल मनीष गुप्ता के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी जब्त हुई। चोरी के मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply