-मनोज कुमार-
लखनपुर, 04 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए दिन किसी ना किसी विषय को लेकर सुर्खियों में रहता है इस बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली है जहां आधे घंटे तक बुखार से ग्रसित युवती के परिजन उपचार के लिए अस्पताल में भटकते रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी और ड्यूटी डॉक्टर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे काफी हंगामे के बाद डॉक्टरों के द्वारा युवती का उपचार किया गया तो वहीं परिजनों का आरोप है कि 3 जुलाई दिन रविवार की रात लगभग 8:30 बजे बुखार से ग्रसित आंचल यादव को उपचार के लिए परिजन लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये थे। अस्पताल में डॉक्टर वार्ड बॉय मौके पर मौजूद नही थे।दोनों स्टाफ नर्स गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी कराने में व्यस्त थी। मरीज के परिजनों को आधे घंटे तक युवती के उपचार के लिए अस्पताल परिसर में भटकना पड़ा। परिजनों की सूचना उपरांत भाजपा मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू अस्पताल पहुंचे साथ ही परिजन के साथ युवती के उपचार के लिए पहुंचे सुजीत चौधरी के द्वारा फोन पर खंड चिकित्सा अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को तत्काल लखनपुर अस्पताल पहुंचे उनके पीछे ऑन कॉल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर पटेल भी पहुंचे और युवती का उपचार शुरू किया गया।
इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएस मार्को के द्वारा बताया गया कि रात्रि कालीन डॉक्टर ऑन कॉल ड्यूटी में रहते हैं फोन होने पर डॉक्टर मरीजो के उपचार के लिए अस्पताल पहुंचते हैं।साथ ही 2 स्टाफ नर्स ड्यूटी में थे जो गर्भवती महिलाओं का डिलीवरी करा रही थी। वार्ड बॉय नदारद था। ड्यूटी से नदारद वार्ड बॉय रमेश राजवाड़े का वेतन रोक नोटिस जारी किया गया है। पूर्व में भी कार्य में लापरवाही बरतने पर वार्ड बाय रमेश राजवाड़े के खिलाफ बीएमओ ने कार्यवाही की थी।
डॉक्टर पी एस मार्को
खंड चिकित्सा अधिकारी
