लखनपुर@प्रशासनिक टीम ने जेसीबी के माध्यम से बेजा कब्जा हटाया

Share

लखनपुर, 04 जुलाई 2022(घटती-घटना)। न्यायालय का आदेश उपरांत प्रशासनिक टीम के द्वारा 4 जुलाई दिन सोमवार को जेसीबी के माध्यम से बेजा कब्जा हटाकर भूमि स्वामी को कब्जा दिलाया गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता के भूमि रकबा क्रमांक 111/4 मैं अवैध तरीके से रामप्रताप साहू ग्राम जुनाडीह निवासी के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर कच्चा मकान बनाया गया था। भूमि स्वामी के द्वारा बेजा कब्जा खाली कराए जाने लखनपुर तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया था। न्यायालय निर्णय उपरांत उक्त भूमि पर कब्जा धारी रामप्रताप साहू को तीन दिवस के भीतर बेजा कब्जा हटाया जाने नोटिस दिया गया था। परंतु कब्जा धारी के द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। लखनपुर तहसीलदार गरिमा ठाकुर के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे प्रशासनिक अमले के साथ उक्त भूमि पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से कच्चे मकान को गिराकर बेजा कब्जा खाली कराकर भूमिस्वामी को कब्जा दिलाया गया। राजस्व पुलिस अमला की टीम सक्रिय रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply