डायरेक्टर ने पकड़ाया ‘हिन्दू देवी’ के हाथ मे सिगरेट, बवाल के बाद डायरेक्टर को अरेस्ट करने की माग

Share

नई दिल्ली, 04 जुलाई 2022। अक्सर फिल्ममेकर धार्मिक भावनाओ को आहत करने को लेकर ट्रोल होते रहते है। अब ताजा मामला डॉक्यूमेट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर बड़ा बवाल खड़ा कर रहा है। पोस्टर देखकर हिन्दू धर्म से जुड़े लोगो की भवनाओ को ठेस पहुची है। सोशल मीडिया पर लोगो ने फिल्म मेकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पोस्टर मे माँ काली को आपçा जनक रूप मे दिखया गया है। जिसे देख लोग इस डॉक्यूमेट्री के डायरेक्टर को अरेस्ट करने की माग कर रहे है। लीना मणिमेकलई अपनी फिल्मो के कारण पहले भी विवादो मे रह चुकी है।
क्या है पोस्टर मेः- दरअसल इडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को फिल्म ‘काली’ का पोस्टर शेयर किया था। जिसमे मा काली को अपçाजनक स्थिति मे दिखाया गया है। मा काली के हाथ मे सिगरेट है। इतना ही नही मा काली के एक हाथ मे त्रिशूल और दूसरे हाथ मे एलजीबीटीक्यू समुदाय का झडा भी नजर आ रहा है। जिसको देखकर लोग काफी भड़के हुए है। इस डॉक्यूमेट्री को कनाडा फिल्म्स फेस्टिव मे लॉन्च किया गया।
हिदुओ की भावनाओ को ठेस पहुचाने का आरोपः- लीना मणिमेकलई पर हिदुओ की भावनाओ को ठेस पहुचाने का आरोप लगाया जा रहा है। इस मोशन पोस्टर को देख सोशल मीडिया पर लोगो का जमकर गुस्सा फूटा और फिल्मेकर लीना को अरेस्ट करने की माग की है। इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहा है। लोगो का कहना है कि फिल्म मेकर ने पोस्टर मे मा काली का अपमान किया है।
पहले भी विवादित फिल्म बना चुकी मणिमेकलईः- लीना की पहली फिल्म सेगडल जो 2011 मे आई थी। इस फिल्म मे श्रीलका और भारत सरकार पर अपमानजनक और राजनीतिक टिप्पणी करने के साथ ही अससदीय शदो का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म को लेकर भी लीना मणिमेकलई विवादो मे घिरी और कानूनी लड़ाई के बाद यह फिल्म रिलीज हो पाई थी। इस फिल्म मे दिखाया गया है कि श्रीलका मे एथनिक वॉर की वजह से धनुषकोडि़ मे मछुआरो का जीवन कैसे प्रभावित हुआ।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply