मनेंद्रगढ@लीनेस क्लब द्वारा डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

Share

मनेंद्रगढ 03 जुलाई 2022(घटती घटना)। विश्व चिकित्सक दिवस एवं सीए दिवस के अवसर पर लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा अनुकरणीय कार्य करते हुए युवा प्रतिभावान चिकित्सको डा. ऐश्वर्या जैन डा.आयुषी अग्रवाल डा. श्वेता केसरवानी एवं चित्रकूट की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. वंदना अग्रवाल का सम्मान किया इसके साथ हीं क्षेत्र के सुपरिचित चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपक अग्रवाल एवं प्राची अग्रवाल सीए का सम्मान शॉल श्रीफल पौधे एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया इस अवसर पर लीनेस क्लब की अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि भगवान के बाद इंसान सबसे ज्यादा विश्वास डॉक्टर पर करता है इनका सम्मान जितना किया जाए वह कम है अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पर्यावरण जनचेतना हेतु पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए एवं उनके संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए क्लब ने सभी डॉक्टर्स एवं सीए को पौधे प्रदान किए है अपने उद्बोधन में डॉक्टर वंदना ने कहा कि अपनी किसी भी बीमारी को छुपाना नहीं चाहिए जितनी जल्दी हो सके उपचार के लिए चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए महिलाएं अक्सर अपनी बीमारी छुपाती हैं स्वास्थ्य के प्रति उनकी यही लापरवाही आगे चलकर गंभीर बीमारियों स्तन कैंसर यूटरस कैंसर को निमंत्रण देती है समय पर चिकित्सा कराने से इन रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है इस दौरान लिनेश क्लब की मधु जैन कमलेश अरोड़ा सविता अग्रवाल अनीता फरमानिया बबीता अग्रवाल ज्योति मजूमदार प्रतिभा अग्रवाल मधु गायकवाड प्रीति अग्रवाल इंदु सैनी ज्योति अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply