आम लोगो के साथ एसपी और पुलिस कर्मियो भी हुए शामिल
बिलासपुर, 03 जुलाई 2022। महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बिलासपुर मे रविवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया. मेवरिक फाउडेशन और मीडिया पार्टनर न्यूज़ 24 एमपी सीजी, लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से आयोजित 3 किलोमीटर लबे वाकथॉन मे पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के साथ बड़ी सख्या मे पुलिसकर्मियो की सहभागिता रही.
वॉकथॉन सुबह करीब 7 बजे बिलासपुर के आईकोनिक रिवर व्यू से शुरू होकर राजेद्र नगर चौक से होते हुए वापस रिवरव्यू मे समाप्त हुआ. रिवर व्यू मे अलग-अलग आयोजनो के जरिए महिला सशक्तिकरण का सदेश दिया गया. इस दौरान शहर की समाजसेवी सस्थाओ ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वॉकथॉन के दौरान आयोजको ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग समय पर महिला सशक्तिकरण और जन जागृति के लिए अलग-अलग अभियान चलाया जाता है, मेवरिक फाउडेशन के आयोजन मे बिलासपुर पुलिस ने अपनी सहभागिता दी है. मेवरिक फाउडेशन की ओर से बिलासपुर मे पहली बार मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है. इससे पहले छाीसगढ़ की राजधानी मे भी इस तरह का आयोजन किया गया था, जो काफी सफल रहा था. अब छाीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर मे भी इसका आयोजन किया गया है. रिवरव्यू पर पहुचे अलग अलग सामाजिक सस्थाओ के लोगो ने भी इस तरह के आयोजन की तारीफ की और महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे।
अभियान का अभिवादन भी किया. कार्यक्रम के अतिम पड़ाव पर आयोजन मे शामिल महिलाओ सग एसएसपी पारुल माथुर और उनकी पूरी टीम ‘चक दे इडिया’ साग पर जमकर थिरकी.
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …