बिहार, 03 जुलाई 2022। रेलवे स्टेशन के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन के पास ट्रेन के इजन मे आग लग गई. हालाकि अभी तक आग लगने के पीछे कारणो का पता नही चल पाया है. फिलहाल सामने आए जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित है, क्योकि आग इजन से आगे नही फैली थी. बता दे कि इजन मे आग लगने की घटना के बाद उसे बोगियो से अलग कर दिया गया. रविवार को बिहार मे भेलवा रेलवे स्टेशन के पास डीएमयू ट्रेन के इजन मे आग लग गई. बता दे कि ट्रेन रक्सौल से नरकटियागज जा रही थी. इजन मे आग लगने की घटना के बाद उसे बोगियो से अलग कर दिया गया. वही नरकटियागज पहुचने को लेकर पगियो को दूसरे इजन से जोड़ा गया. वही इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडि़या मौके पर पहुची और आग बुझाने मे लग गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा रक्सौल के भेलाही के पूल सख्या 39 के पास हुआ. जहा पैसेजर ट्रेन नबर 05541 मे आग लगी थी. आग लगने को लेकर जाच की जा रही है. बता दे कि बिहार मे रेलखड पर विद्युतीकरण कार्य के बीच चोर तार काटने की घटना को अजाम दे रहे है. जिसके चलते पटरियो पर बिजली के तार बिखरने की खबरे आ रही है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …