रायचूर@शिक्षक ने छात्रा की मा पर अवैध सबध बनाने का बनाया दबाव

Share


निजी पलो का वीडियो वायरल
रायचूर , 03 जुलाई 2022।
रायचूर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहा एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रा की मा पर शारीरिक सबध का दबाव बनाने और उसका अश्लील वीडियो लीक करने के आरोप मे सस्पेड कर दिया गया है. इतना ही नही आरोपी शिक्षक ने बच्चो के साथ भी अश्लील हरकत की है. बता दे कि, कर्नाटक के रायचूर जिले मे शिक्षक की घिनौनी हरकत सामने आई है.आरोपी टीचर पर स्कूली बच्चो के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप है. आरोपी की पहचान सिगापुरा सरकारी स्कूल के टीचर मोहम्मद अजरुद्दीन के रूप मे हुई है. टीचर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद, लोक शिक्षण विभाग और रायचूर जिले के उप निदेशक ने सस्पेड करने का आदेश जारी किया.
पुलिस के अनुसार, छात्रा की मा ने आरोप लगाया था कि टीचर ने उससे वादा किया था कि वह उसकी बेटी को ट्यूशन समेत सरकारी सुविधाए मुहैया कराएगा. इसके बदले मे उसने यौन सबध बनाने की बात कही. पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी टीचर ने निजी पलो को रिकॉर्ड किया था. साथ ही धमकी दी थी कि वह उसके साथ सहयोग करे, नही तो वह उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. बाद मे उसने वह वीडियो वायरल कर दिया. महिला ने कराटागी थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी. जाच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी बच्चो के साथ भी अश्लील हरकत करता था. पुलिस मामले की जाच कर रही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply