रामानुजगंज@कलेक्टर ने तामेश्वरनगर गौठान का किया निरीक्षण

Share


रामानुजगंज 03जुलाई2022(घटती घटना) जिले के कलेक्टर जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत तामेश्वरनगर गौठान का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं से चर्चा की तथा वहां संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर विजय दयाराम के.
ने गौठान में कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए गौठान में संचालित गतिविधियों एवं उनके आय-व्यय के संबंध मे जानकारी ली तथा गौठान से लगे तालाब में मत्स्य पालन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गौठान मे स्थापित सत्तू प्रोसेसिंग यूनिट एवं तैयार किये गये वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर ने गौठान में निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन किया तथा गौठान में प्रस्तावित पोहा मिल,तेल मिल,मशरूम उत्पादन इकाई की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गोबर खरीदी बढ़ाने,बाड़ी विकास तथा सामूहिक खेती तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए गौठान में किसी भी तरह की गतिविधि को करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं से सुझाव लेने को कहा।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के.के.जायसवाल डॉ विकाश जायसवाल डीपीएम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सिमेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply