मुबई ,03 जुलाई 2022। महाराष्ट्र मे भाजपा-शिवसेना की सरकार बनने के बाद सियासी सग्राम तो थमता नजर आ रहा है। लेकिन शिवसेना के दो धड़ो मे जुबानी जग अभी जारी है। महाराष्ट्र के पूर्व मत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे शिदे गुट के विधायको पर लगातार हमलावर है। रविवार को उन्होने तज करते हुए कहा कि यह बागी विधायक हमसे तो आख मिला नही पा रहे है, यह भला अपने विधानसभा क्षेत्र मे क्या मुह लेकर जाएगे। यही नही उन्होने विधायको को दी गई बहुत ज्यादा सुरक्षा पर भी सवाल उठाए।
किस तरह लोगो का सामना करेगे- आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज विधानसभा भवन मे पहुचे शिदे गुट के विधायक हमसे आखे तक नही मिला पा रहे थे। उन्होने कहा कि आखिर कब तक आप लोग एक होटल से दूसरे होटल तक भागते रहेगे? आखिर कभी तो इन विधायको को अपने विधानसभा क्षेत्र मे जाना होगा। तब यह लोग वहा पर क्या मुह लेकर जाएगे? किस तरह से क्षेत्र मे लोगो का सामना करेगे?
इतनी सुरक्षा तो कसाब को भी नही मिली थी
पूर्व मत्री ने कहा कि जितनी सुरक्षा शिदे गुट के विधायको को मिली है तो इतनी सुरक्षा तो आतकी कसाब के लिए भी नही लगाई गई। उन्होने सवाल उठाया कि आपको किस बात का डर है? इस बात कि आपके कुछ विधायक भाग जाएगे? किसलिए इतना ज्यादा डर? गौरतलब है कि बागी विधायक शनिवार शाम को ही गोवा से मुबई लौटे है। रविवार को यहा पर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ है, वही सोमवार को यहा पर फ्लोर टेस्ट होने वाला है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …