नई दिल्ली@घुसपैठ के लिए गुलाम कश्मीर मे लाचिग पैड पर तैयार है 200 आतकी

Share


नई दिल्ली, 03 जुलाई 2022
। नियत्रण रेखा के पार गुलाम कश्मीर मे एक दर्जन से अधिक आतकी लाच पैड सक्रिय होने की सूचना पर सुरक्षा एव खुफिया एजेसिया सतर्क हो गई है। इनपुट के आधार पर एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि गुलाम कश्मीर से जम्मू-कश्मीर मे घुसपैठ के लिए इन लाचिग पैड पर लगभग 200 आतकी तैयार बैठे है। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के लिए सीमा पर बीएसएफ और सेना की गश्त बढ़ा दी गई है।
वही घुसपैठ के सारे रास्ते बद होते देख आतकी अब नए रास्तो से जम्मू-कश्मीर मे दाखिल होने की योजना बना रहे है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े ये आतकी अब सुरग और नदियो के किनारे से घुसपैठ के प्रयास मे है। दो वर्ष के अतराल के बाद 30 जून से शुरू हुई 43 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की दृष्टि से भी ये इनपुट और महत्वपूर्ण है। इसमे लाखो की सख्या मे हिदू तीर्थयात्री मौजूद होते है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply