अम्बिकापुर@मोबाइल में आपत्तिजनक टिप्पणी व इंस्टाग्राम में युवती का फोटो,वीडियो पोस्ट करने वाले दो आरोपित जेल दाखिल

Share

अम्बिकापुर 03 जुलाई 2022 (घटती घटना)। महिला उत्पीडऩ के दो मामलों में सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बीते 17 जून को एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शादी करने से मना करने पर आरोपित श्रवण गुप्ता के द्वारा उसके मोबाइल पर लज्जा भंग करने के आशय से मैसेज किया जा रहा है। इसकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने धारा 509 भादवि कायम कर विवेचना में लिया और साइबर सेल की मदद से आरोपित श्रवण गुप्ता पिता स्व.शिवनाथ 30 वर्ष निवासी नवाटोली जशपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। एक अन्य प्रकरण में 30 जून को दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित नीरज गिरि पिता नंदकिशोर गिरी 21 वर्ष निवासी विनायकपुर थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर रामानुजगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
आरोपित प्रार्थिया के नाम का इंस्टाग्राम आइडी बनाकर निजी तस्वीर व वीडियो को पोस्ट किया था। इसकी लिखित रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 509 (ख), 67 आइटीएक्ट कायम कर विवेचना में लिया था। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंजवअजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपित को गिरफ्तार किया। द्वय कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशात देवांगन, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रामनरेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक रुपेश महंत, शिव राजवाड़े शामिल रहे।


Share

Check Also

अनूपपुर@आज अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

Share अनूपपुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन पर्यावरण विभाग के मंत्री …

Leave a Reply