नई दिल्ली,@सुरग मिलने से फैली सनसनी, युवक ने किया बड़ा दावा

Share


नई दिल्ली, 02 जुलाई 2022। एक युवक ने रेलवे स्टेशन के नीचे सीक्रेट सुरग खोजने का दावा किया. उसने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमे वो अपने दोस्तो के साथ स्टेशन की सीढि़यो के नीचे लगे मेटल कवर को हटाते हुए नजर आ रहा है. कवर हटते ही एक सुरग दिखाई देती है.
युवक ने दावा किया कि यह वास्तव मे एक सीक्रेट सुरग ही है, जो एक गुप्त दरवाजे की ओर ले जाती है. युवक ने कहा कि उसे ये बात कई साल से पता थी. उसके वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना ब्रिटेन के स्द्धद्गद्घद्घद्बद्गद्यस्र शहर की है और सीक्रेट सुरग खोजने का दावा करने वाले 23 साल के इस युवक का नाम ल्यूक डौथवेट है. ल्यूक ने हाल ही मे टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी, जिसमे दावा किया गया कि शहर के एक बिजी रेलवे स्टेशन के नीचे सीक्रेट सुरग है.
ल्यूक डौथवेट ने भ्द्बद्मभ्शद्म पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमे वो अपने दोस्तो के साथ रेलवे स्टेशन की सीढि़यो के पास नजर आ रहा है. जैसे ही ल्यूक सीढ़ी के निचले हिस्से मे लगे मेटल की परत को हटाता है, सामने एक कथित सुरग दिखाई देती है. उसने बताया कि मेटल की परत से इसको छिपाया गया था.
हालाकि, पेशे से टेक्नीशियन ल्यूक इस सुरग मे प्रवेश नही करता है. वो बस इतना कहता है ये सुरग कब और किसलिए बनाई गई थी, इस बारे मे आप सब लोग सोचिए. ल्यूक के भ्द्बद्मभ्शद्म ङ्कद्बस्रद्गश को 5 लाख से अधिक व्यू मिल चुके है. हजारो लोगो ने इसे लाइक किया है और इसपर रिएक्ट किया है.
एक यूजर ने कहा- ये पानी की सुविधा के लिए बनाया गया पप रूम होगा. वही, दूसरे ने कहा- स्टेशन के नीचे भला सुरग का क्या काम. एक अन्य यूजर ने कहा- ये कोई छोटी-मोटी टनल हो सकती है, सुरग नही. जबकि, ल्यूक का कहना है कि उसे कुछ साल पहले ये सुरग मिली थी. ल्यूक इसे सुरग के अलावा और कुछ नही मानते है.।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply