कोलकाता, 02 जून 2022। कोलकाता पुलिस ने बीजेपी की निलबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. कोलकाता पुलिस द्वारा नूपुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके लिए उन्हे पेश होने के लिए कहा गया था. नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने 2 एफआईआर दर्ज की थी. ये एफआईआर नारकेलडागा और एमहर्स्ट स्ट्रीट थानो मे दर्ज हुई थी.
बता दे कि, पैगबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर पहले कोलकाता पुलिस के पूर्वी उपनगरीय डिवीजन के तहत नारकेलडागा पुलिस स्टेशन से नूपुर शर्मा को नोटिस भेजा गया था. उन्हे 20 जून को पुलिस स्टेशन मे उपस्थित होने के लिए कहा गया था. हालाकि, नूपुर शर्मा ने सुरक्षा कारणो का हवाला देते हुए अतिम समय पर आने से इनकार कर दिया था.
दो बार भेजा जा चुका है समन
इसके बाद कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट थाने मे भी नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दी गई थी. एमहर्स्ट स्ट्रीट थाने की ओर से भी नूपुर शर्मा को समन जारी किया गया था. नूपुर शर्मा को 25 जून को उक्त पुलिस स्टेशन मे उपस्थित होना था. हालाकि, नूपुर शर्मा का एक पत्र उसी दिन ईमेल के जरिए कोलकाता पुलिस के पास पहुचा, जिसमे उन्होने पेश होने के लिए कुछ और समय मागा. उन्होने कहा कि अगर वह शहर मे आती है तो उन्हे हमले की आशका है.
विवादास्पद टिप्पणियो पर देशव्यापी तनाव के बाद, भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलबित कर दिया था. जिसके बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ कई राज्यो के थानो मे केस भी दर्ज किए गए थे. बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार भी लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि नूपुर शर्मा की हल्की जुबान ने पूरे देश मे आग लगा दी. कोर्ट ने नूपुर शर्मा से देश से माफी मागने के लिए कहा था.।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …