सूरजपुर@डकैती के आरोपी व लूट का माल खरीदी करने वाले सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

Share

सूरजपुर , 0२ जुलाई 2022(घटती-घटना)। ग्राम अक्षयपुर में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य का चौकीदार ग्राम पम्पानगर निवासी चेतन प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 जून के करीब 3 बजे भोर में 2 पिकअप वाहन द्धारिकापुर तरफ से अक्षयपुर तरफ गया उसके थोडी देर बाद 10-12 अज्ञात व्यक्ति आए और इसे पकड़ लिए और चाकू दिखाकर इसका मोबाईल लूटते हुए कैम्प में रहने वाले लोगों की जानकारी लेकर सभी रूम को खोलवाकर मजदूरों को जगाकर डरा धमकाकर बंधक बनाकर पुलिया निर्माण के लिए रखे लोहे के करीब 40-42 नग सेन्ट्रींग प्लेट एवं 4 नग और मोबाईल फोन को लूटकर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 148/22 धारा 395 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना रामानुजनगर की पुलिस ने पिकअप वाहन नंबर एवं नई तकनीक की मदद से आरोपी विकास साहू निवासी जिल्दा जिला कोरिया को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि 2 पिकअप वाहन में अपने साथियों के साथ योजना बनाकर अक्षयपुर निर्माणाधीन पुलिया में पहुंचे और चौकीदार का मोबाईल लूटने के बाद निर्माण कार्य के लिए रह रहे मजूदरों को उठाकर बंधक बनाकर डरा-धमकाकर भय दिखाकर 4 नग मजदूरों का मोबाईल एवं 42 नग लोहे का सेन्ट्रींग प्लेट लूट करना स्वीकार किया। लूट का सेन्ट्रींग प्लेट को अपने साथियों के साथ मिलकर कटघोरा निवासी विजय अग्रवाल उर्फ बंटी कबाड़ी को बिक्री करना बताया।
पुलिस टीम ने प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी 1. विक्की साहू पिता श्यामलाल उम्र 19 वर्ष ग्राम कडारी, थाना बाराद्धार, जिला जांजगीर चाम्पा, 2. सूरज साहू पिता नवधा प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष, 3. मनीष केंवट पिता स्व. ननकी बाबू उम्र 19 वर्ष 4. इन्द्रपाल साहू पिता जीवनलाल उम्र 19 वर्ष सा. जड़गा, थाना कटघोरा, जिला कोरबा 5. धनेश्वर साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी मानिकपुर, कोरबा, 6. राजेश कश्यप पिता बाबुलाल कश्यप उम्र 19 वर्ष सा. बलगी, थाना बाकी मोरगा, जिला कोरबा 7. विकास साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 19 वर्ष सा. जिल्दा, थाना खड़गवां, जिला कोरिया, 8. आदित्य साहू पिता जयगोविन्द उम्र 22 वर्ष सा. सकरिया, थाना खड़गवा, जिला कोरिया 9. विजय अग्रवाल उर्फ बंटी पिता रमेश अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी कटघोरा को घेराबंदी कर पकड़ा और मामले में पृथक से धारा 411 भादसं. जोड़ी गई।
आरोपियों के निशानदेही पर 40 नग सेन्ट्रींग प्लेट कीमत 55 हजार रूपये, मोबाईल 2 नग कीमत 14 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 2328 व पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 0579 व अन्य आलाजरब जप्त कर 9 आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply