नई दिल्ली@राज्यो व केद्र शासित प्रदेशो के पास बचे है कोरोना वैक्सीन के 11 करोड़ से अधिक डोज

Share


नई दिल्ली, 02 जुलाई 2022। देश के राज्यो व केद्रशासित प्रदेशो मे कोरोना वैक्सीन की उपलधता को लेकर शनिवार सुबह स्वास्थ्य मत्रालय ने अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार केद्र की ओर से कोरोना वैक्सीन की मुहैया कराई जा रही खेप मे 193.53 करोड़ डोज दिए गए है इसमे से 11.31 करोड़ डोज बैलेस है। इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
मत्रालय के अनुसार, देश मे चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन के कुल 1,97,84,80,015 डोज दिए जा चुके है। इस क्रम मे 12-14 साल के बच्चो को दिए गए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का आकड़ा 3.68 करोड़ से अधिक है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 197.84 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है। मत्रालय की ओर से यह भी बताया गया कि बीते 24 घटो मे देश मे 17,092 नए सक्रमितो की पहचान हुई। कोरोना के उपचाराधीन मरीजो की सख्या बढ़कर 1.07 लाख हो गई है जो कुल मामलो का 0.25 फीसद है। दैनिक सक्रमण दर चार फीसद से घटकर 3.40 फीसद पर आ गई है और साप्ताहिक सक्रमण दर 3.59 फीसद दर्ज की गई है। मरीजो के स्वस्थ होने की दर 98.55 फीसद और मृत्युदर 1.21 फीसद है।
मत्रालय का डाटा:-

  • अभी दैनिक पाजिटिविटी रेट 4.14 फीसद है।
  • साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 3.56 फीसद है।
  • बीते 24 घटो मे कुल 4,12,570 कोरोना टेस्ट हुए
  • अब तक देश मे कुल 86.32 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके है।
    सीरम को 32.4 लाख डोज निर्यात करने की अनुमति
    सरकार ने सीरम इस्टीट्यूट आफ इडिया को कोरोना रोधी कोवोवैक्स की 32.4 लाख डोज अमेरिका को निर्यात करने की अनुमति दे दी है। यह पहला मौका होगा कि कि कोई भारतीय वैक्सीन उत्पादक कपनी अमेरिका को कोरोना टीके का निर्यात करेगी। उम्मीद है कि तीन जुलाई को यह खेप रवाना की जाएगी।

Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply