बैकुण्ठपुर@क्या पटना 84 के 66 हजार मतदाताओं को दरकिनार कर विधायक अगला विधानसभा जीतने का देख रहीं हैं ख्वाब?

Share

  • एक स्कूल का अस्तित्व मिटाकर दूसरा स्कूल दूसरे स्थान पर खोलना क्या सही है?
  • लाखों की लागत से स्थापित सर्व सुविधा युक्त स्कूल को बंद करने में शिक्षा अधिकारी का कितना योगदान?
  • स्कूल बंद हो जाए इसकी चिंता नहीं पर दूसरा स्कूल खुल जाए इसकी चिंता जरूर शिक्षा अधिकारी को क्यों?
  • ग्रामीण क्षेत्र के सर्व सुविधायुक्त स्कूल का डाइस कोड अब शहर के स्कूल के लिए होगा प्रयोग क्यों?
  • ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित स्कूल बंद किये जाने की पीछे की आखिर वजह क्या है?
  • बंद होने वाला स्कूल चारों तरफ सड़कों से जुड़ा हुआ सुविधायुक्त स्थान पर है।
  • पीपरडांड में ही आत्मानंद स्कूल क्यों नहीं बनाया जा सकता ताकि बंद होने से बच जाए स्कूल।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 02 जुलाई 2022(घटती-घटना)। राजनीति होनी चाहिए पर हर जगह राजनीति सही नहीं होती शिक्षा के मंदिर में भी यह राजनीति कहां तक सही है, यह एक बड़ा सवाल पटना 84 के लिए आत्मानंद विद्यालय को लेकर खड़ा हो गया है एक आत्मानंद विद्यालय खोलने को लेकर राजनीति होने लगी है, वह भी राजनीति वर्चस्व की हो गई है पटना 84 को नाराज कर पटना 84 के एक गांव के नाम पर बैकुंठपुर में आत्मानंद विद्यालय खोलने को लेकर विरोध होने लगा है, अब यह विरोध किस हद तक जाएगा इसका पता नहीं, पर मुख्यमंत्री के आगमन पर इसकी शिकायत होगी यह तय है।
पटना क्षेत्र के एक विद्यालय को बंद कर उसके डाइस कोड का इस्तेमाल कर बैकुंठपुर में आत्मानंद स्कूल खोलने को लेकर विरोध शुरू हो गया है, इस विरोध के बीच आनन-फानन में वहां एडमिशन भी शुरू हो गया है ऐसा लग रहा है कि विरोध को बढ़ाना है, इसलिए एडमिशन चालू कर दिया गया, अब इस स्कूल को लेकर वर्चस्व की लड़ाई दिखने लगी है एक तरफ विधायक बैकुंठपुर में स्कूल को खुलवाना चाहती हैं और दूसरी तरफ पटना 84 के लोग वहीं पर स्कूल खुलवाना चाहते हैं जहां का डाइस कोड है और उस स्कूल के अस्तित्व को बचाना चाहते हैं, यदि इस स्कूल में आत्मानंद विद्यालय खुलता है तो यह बिल्डिंग में संचालित स्कूल बंद होने से बच जाएगा और आसपास के लोगों को आत्मानंद विद्यालय की सुविधा मिल जाएगी और यहां पर बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ जाएगी वैसे इस स्कूल का डाइस कोड को पटना 84 के लिए उपयोग किया जा सकता था पर पटना 84 के लिए उपयोग ना करके बैकुंठपुर के लिए उपयोग किया जा रहा है जहां पहले सही आत्मानंद विद्यालय खुला हुआ है और अब दूसरा खोलने की तैयारी है अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सारे आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में ही खोले जाएंगे क्या पटना 84 बैकुंठपुर विधानसभा का हिस्सा नहीं है आखिर पटना 84 के 66 हजार मतदाताओं को दरकिनार कर विधायक क्यों बैकुंठपुर के लिए इतना उत्सुक है?
मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में सामूहिक
शिकायत का निर्णय

पटना 84 के कांग्रेसी नेता बिहारी लाल राजवाड़े ने कहा कि पटना 84 के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपरडांड का डाइस कोड उपयोग कर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल का संचालन बैकुंठपुर के रामानुज हाई स्कूल परिसर में संचालित करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति अपने अधो हस्ताक्षर से जारी किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी से पूछे जाने पर बताया गया कि पीपर डांड स्कूल पहुंच विहीन स्कूल है इस कारण वहां पर स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित करने में दिक्कत होगा जबकि पीपरडांड स्कूल चारों ओर से पक्की सड़क से कनेक्टिविटी है इसके बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जिसका प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित होने के लिए अपने अधो हस्ताक्षर से ज्ञापित किया गया है इसका पटना 84 के अभिभावकगण विरोध एवं निंदा करते हैं साथ ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में करने का सामूहिक निर्णय लिया है यह भी बिहारीलाल राजवाड़े का कहना है।
पीपरडांड स्कूल बंद होने के बाद लाखों की बिल्डिंग का क्या होगा
पीपरडांड पूर्व माध्यमिक शाला बंद कर दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में लाखों की बिल्डिंग का क्या होगा यह रक बड़ा सवाल है। वहीं इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर भी कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है, अब इस विद्यालय के छात्र छात्रा अन्य विद्यालय के लिए इधर उधर भटकेंगे और उन्हें दूर जाना पड़ेगा यह चिंता विभाग ने नहीं कि है।
क्या इस स्कूल को आत्मानंद बनाकर पटना क्षेत्र को इसकी सुविधा नहीं दी जा सकती थी
पीपरडांड पूर्व माध्यमिक शाला के डाइस कोड से बैकुंठपुर शहर में आत्मानंद विद्यालय खोला जा रहा है जबकि पटना क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का आभाव है। अब पटना 84 की मांगो को लेकर मुखर रहने वाले जनपद सदस्य बिहारीलाल राजवाड़े का कहना है कि यह विद्यालय पीपरडांड में ही यदि खोल दिया जाता तो पटना 84 के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सकता था और इससे क्षेत्र के लोगों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा जो निःशुक्ल मिलनी है इस विद्यालय में का फायदा मिल सकता है।
बैकुंठपुर विधानसभा में क्या सारे आत्मानंद स्कूल बैकुंठपुर में खुलेंगे
वहीं अब पटना 84 के लोगों ने विरोध शुरू करते हुए कहा है कि बैकुंठपुर में आत्मानंद विद्यालय यदि खोलना है तो वहीं के किसी विद्यालय को बंद कर खोला जाए,बैकुंठपुर में ही सभी आत्मानंद विद्यालय खुलेंगे ऐसा सही नहीं हैं।
पीपरडांड का डाइस कोड पीपरडांड के लिए प्रयोग किया जाए यह मांग जोर पकड़ने लगी है।
दूसरे जगह के स्कूल बंद कर दूसरे जगह आत्मानंद बनाना कितना सही
ग्रामीण क्षेत्र का एक विद्यालय बंद कर उसकी जगह शहर में उस विद्यालय की स्थापना कहां तक उचित है यह एल बड़ा सवाल है। पीपरडांड के निवासरत छात्र छात्राओं को अब पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययन के लिए दूर जाना पड़ेगा इस ओर शिक्षा विभाग का ध्यान बिल्कुल नहीं है जबकि शासन ने छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए ग्राम में विद्यालय की स्थापना की थी।

मुख्यमंत्री के आने पर होगी इसकी शिकायत
मुख्यमंत्री के कोरिया जिला भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने आगमन के दौरान आत्मानंद विद्यालय पीपरडांड को बैकुंठपुर शहर में खोले जाने को लेकर विरोध किया जाएगा यह जनपद सदस्य बिहारीलाल राजवाड़ड़े कहना है,उन्होंने यह भी कहा कि पटना 84 के हितों से वह समझौता बिल्कुल नहीं करेंगे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply