अम्बिकापुर@आकाशीय बिजली से युवती की मौत,महिला झुलसी

Share

अम्बिकापुर,02 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के ग्राम बोझा खडग़वां में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बोझा निवासी श्यामपति उम्र 19 वर्ष, फूल कुवंर उम्र 35 वर्ष शनिवार को घर के पास स्थित जंगल से लौटते समय दोपहर 2 से 3 बजे के बीच बारिश होने से किनारे खड़े हो गए थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से श्यामपति की मौके पर मौत हो गई। वहीं महिला फूलकुंवर झुलस गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर लाया गया। यहां महिला का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने अंधविश्वास के फेर में महिला को बचाने की लिए कुछ देर गोबर में भी गाड़ा था।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply