कोरबा 01 जुलाई 2022(घटती-घटना)।कलेक्टोरेट के बाजू में संचालित एलआईसी कार्यालय -01 में भीषण आग लग गई। जिससे कार्यालय में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा की बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है, नजदीक जाकर देखा तो पाया कि अंदर आग धधक रही है ढ्ढ जागरूक लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,और फिर जानकारी मिलने पर 03 दमकल घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है की शार्ट सर्किट के कारण कार्यालय में आग लगी। सूत्रों के अनुसार आग में एल आई सी के अनेक दस्तावेज जलकर खाक हो गए । यहाँ बताना लाजमी होगा के एलआईसी जो की मूलरूप से जीवन बीमा से संबंधित कार्य करती है, जहां लोगों द्वारा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पॉलिसी किया जाता है,वहाँ के कार्यालय में किसी तरह का फायर अलार्म का न होना,एक सोच का विषय है,क्योंकि इन्ही पॉलिसी के माध्यम से पालिसी धारको के आने वाले भविष्य को सुरक्षित किया जाता है ढ्ढ अब देखना यह होगा की एलआईसी कार्यालय कब तक दोबारा बनकर तैयार हो पता है, जिससे पॉलिसीधारक असुविधा से बच सकें।
