बैकुण्ठपुर@गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सौंपा ज्ञापन

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 01 जुलाई 2022(घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया जिले के प्रवास पर नई लेदरी विश्रामगृह में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपना ज्ञापन प्रस्तुत किया और कार्यवाही की मांग की। बता दें कि 29 जून 2022 को मुख्यमंत्री मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के दौरे पर थे एवम उनका रात्रि विश्राम नई लेदरी विश्रामगृह में था और मुख्यमंत्री की चौपाल विश्रामगृह में भी लगाई गई थी। चौपाल में पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें अवगत कराया कि भरतपुर सोनहत विधायक के गृह ग्राम में बन रहा गौठान नियम विरुद्ध है वहीं उन्होंने मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में दो पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज फर्जी प्राथमिकी की निष्पक्ष जांच की भी मांग की, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों पर दर्ज प्राथमिकी को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि दोनों ही पत्रकारों के ऊपर प्राथमिकी केवल इसलिए दर्ज की गई है क्योंकि वह नियमित रूप से निष्पक्ष समाचारों का प्रकाशन करते चले आ रहें हैं और पुलिस की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली की भी पोल खोलते चले आ रहें हैं इसलिए उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसको लेकर निष्पक्ष जांच की जरूरत है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से गोंडवाना यूनिवर्सिटी की स्थापना करने को लेकर भी मांग पत्र प्रस्तुत किया और अविलंब गोंडवाना यूनिवर्सिटी की स्थापना हो यह मांग रखी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply