भिलाई@हमने क्या बिगाड़ा था पापा ऐसी क्या मज़बूरी थी की पत्नी सहित दो बच्चे को उतारा मौत के घाट,फिर खुद झुल गया फासी पर

Share


भिलाई,01 जुलाई 2022। दुर्ग जिले से बड़ी खबर है। एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत का घाट उतार दिया। उसके बाद दो बच्चो की जान ले ली। फिर युवक ने फासी लगाकर जान दे दी। पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि युवक ने एक दिन पहले परिवार के साथ मिलकर पत्नी का जन्मदिन मनाया था। फिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई कि पूरे परिवार को मौत की नीद सुला दी।
उतई टीआई मोनिका पाडेय ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के उमरपोटी गाव मे हुआ है। यहा भोजराम साहू पिता भूरेलाल साहू (32) अपनी पत्नी ललिता साहू (28), बेटा प्रवीण (4) और डिकेन्द्र साहू (2) के साथ रहता है। घर मे भोजराम के मा बाप व बड़े भाई का परिवार भी रहता है। वह बीएसपी प्लाट मे मजदूरी करता था। दो दिन पहले वह बुधवार को ललिता का जन्मदिन था।
पत्नी ने दोपहर मे खाना बनाया खाया और बच्चो के साथ सोने चली गई। इसी दौरान भोजराम उनके पास गया और मोबाइल चार्जिग वायर से पत्नी और बड़े बेटे का गला घोट दिया। जब दोनो की मौत हो गई तो उसके बाद छोटे बेटे की तकिया से मुह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी की साड़ी से फदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
देर शाम 7.30 बजे तक जब भोजराम के कमरे का दरवाजा नही खुला तो उसके बड़े भाई ने खिड़की से झाककर देखा तो उसके उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी।घटना के बाद पूरे गाव मे मातम पसरा है। हजारो की सख्या पूरी रात भीड़ लगी रही।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply