सूरजपुर 01 जुलाई 2022(घटती घटना)। कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय सहयोगी प्रशिक्षण शिविर साधुराम सेवा कुंज में आज संपन्न हुआ। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के उपस्थिति व जिलाध्यक्ष छत्तर लाल सांवरे के नेतृत्व में यहां पर सहयोगी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सदस्यों को संगठन के रीति नीति से अवगत कराया गया। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने सभी से आह्वान किया गया। वहीं सेवादल के आवासीय प्रशिक्षण सहयोगी शिविर में बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम के कई जाने-माने हस्तियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सेवादल के सहायता शिविराधिपति कार्य अधिनायक संतोष पांडेय, महासचिव राजेश प्रसाद गुप्ता, स्वागत अधिनायक कार्य मनोज वर्मा, सरगुजा जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद अग्रहरि, नारायण सिंह, वत्सल मेहता, संचार प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रियंका श्रीवास्तव, महिला मुख्य संगठक मंजूलता आनंद, सी चंद्रहास, अन्नपूर्णा ध्रुव, अनित पुरी ने उपस्थिजन को संगठन के सभी गतिविधियों से अवगत कराया। शिविर में प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकार ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से जहां सेवादल के सैनिकों में नई ऊर्जा का संचार होगा, वहीं कांग्रेस भी मजबूत होगा। इस मौके पर सूरजपुर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष छतर लाल सांवरे, जिला महामंत्री व प्रवक्ता आनंद चौधरी, जिला महामंत्री संगठन वेद प्रकाश मिश्र, यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रोहन राजवाड़े ने भी संबोधित कर प्रशिक्षणार्थियों को सेवादल की स्थापना और उसके कर्तव्यों का बोध कराया। इस दौरान अरविंद पाठक, प्रदीप अवस्थी, अशोक देवांगन, संजय साहू, निर्मल साहू, शमीम पलीहा, लखन लाल कुर्रे, अरविंद सिंह, डॉ. आरके मंडल, मिथलेश राय व अन्य उपस्थित थे।
दूसरे दिन संसदीय सचिव व विधायक पहुंचे
सेवादल कांग्रेस के सहयोगी प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रेमनगर विधायक व सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विमलेश तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने भी पहुंचकर शिविर की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती हेतु ऐसे आयोजनों की काफी जरूरत होती है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …