नई दिल्ली, 01 जुलाई 2022। चौतरफा महगाई की मार झेल रहे आम जनता के लिएजुलाई का महीना बड़ी राहत की खबर लेकर आया है। देश की प्रमुख गैस कपनियो ने एलपीजी गैस सिलेडर की कीमतो मे 198 रुपए की कटौती की है। हालाकि ये कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेडर की कीमतो मे हुई है, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेडरो के दामो मे किसी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है।
वाणिज्यिक गैस सिलेडर की कीमत मे कमी के बाद, राष्ट्रीय राजधानी मे 19 किलो के रसोई गैस सिलेडर की कीमत 2,219 रुपये से घटकर 2,021 रुपये हो गई है। पिछले महीने जून मे कमर्शियल सिलेडर की दरो मे 135 रुपये की कमी की गई थी, जबकि मई मे घरेलू एलपीजी सिलेडर के उपभोक्ताओ को दो बढ़ी हुई कीमत का सामना करना पड़ा था। मई मे घरेलू सिलेडर के रेट मे पहली बार 7 मई को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद रसोई गैस सिलेडर की कीमत मे 19 मई को फिर से 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली मे 14.2 किलो के बिना सçसडी वाले सिलेडर की कीमत 1,003 रुपये है। मुबई मे एक घरेलू रसोई सिलेडर की कीमत 1002.5 रुपये है। कोलकाता मे इसकी कीमत 1,029 रुपये और चेन्नई मे 1,018 रुपये है।
ऐसे चेक करे गैस सिलेडर की कीमत
एलपीजी सिलेडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कपनी आईओसी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहा कपनिया हर महीने नए रेट जारी करती है। (द्धह्लह्लश्चह्य:// द्बशष्द्य.ष्शद्व/ क्कह्म्शस्रह्वष्ह्लह्य/ ढ्ढठ्ठस्रड्डठ्ठद्गत्रड्डह्य.ड्डह्यश्च&) इस लिक पर आप अपने शहर के गैस सिलेडर की कीमत देख सकते है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …