अम्बिकापुर,01 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुनियाकला में विवाहिता ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सुबह स्वजनों ने कमरे का दरवाजा बंद देख आवाज लगाई लेकिन किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सुनने को नहीं मिली। बलपूर्वक दरवाजे को खोलकर जब पति व स्वजन अंदर गए तो वह उल्टी रही थी। पुलिस ने बताया कि सलिता सिंह पति महेश प्रसाद 40 वर्ष 29 जून को अपनी पुत्री सबीता के साथ अलग कमरे में सोई थी। सुबह पति उठा और वह पत्नी को उठाने के लिए आवाज लगाया, लेकिन वह कुछ नहीं बोली। कमरा अंदर से बंद होने के कारण जब बलपूर्वक दरवाजे को खोला गया तो उसकी पुत्री सबीता सो रही थी वहीं सलिता की स्थिति खराब थी। पूछताछ करने पर वह कुछ नहीं बोली। स्वजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां 30 जून की रात साढ़े नौ बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति का बयान लेकर मर्ग कायम किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है।
