अम्बिकापुर,01 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कल सरगुजा बंद का आह्वान किया गया है। विहिप ने आगे ऐसी बर्बर घटना होने पर अब हिन्दू समाज के द्वारा भी उग्र प्रतिरोध करने की चेतावनी भी दी है।
आज इस संबंध में जानकारी देते हुए विहिप के जिला संयोजक अशोक अग्रवाल ने कहा कि उदयपुर में रहने वाले दर्जी कन्हैयालाल की गौस मोहम्मद व रियाज द्वारा तालिबानी तरीके से गला काट कर हत्या कर दी गई थी तथा इसके बाद अपना वीडियो बनाकर हिन्दू समाज व प्रधानमंत्री को भी धमकी दी गई थी। ऐसे लोगों को यदि कानून व सरकार तत्काल सजा देने में सक्षम नहीं है तो उन्हें हमारे हवाले कर दे हम उसे सजा देने को तैयार हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सभ्य समाज में इस प्रकार की घटना होना किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं होगा। यूपी में कमलेश तिवारी की हत्या तथा नरसिम्हानंद सरस्वती पर हमला होना भी ऐसा ही है। विहिप ने मांग की कि ऐसे मदरसों व मस्जिदों की पहचान कर कार्यवाही की जानी चाहिए जहां से ऐसे जेहादियों को बढ़ावा मिल रहा है और मदरसों को बंद भी किया जाना चाहिए। विहिप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर दुबारा ऐसी घटना हुई तो हिन्दू समाज भी चुप नहीं बैठेगा। अम्बिकापुर शहर में भी बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुस्लमानों के होने व शासन प्रशासन पर इन लोगों पर कार्यवाही नहीं करने का भी आरोप विहिप ने लगाया है।
विहिप ने बताया कि इस घटना के विरोध में विहिप व अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा एकजुट होकर कल भारत बंद का आहवान किया गया है। जिसका विभिन्न सामाजिक व व्यापारी संगठन भी समर्थन कर रहे हैं। वहीं इस घटना के विरोध में शनिवार दोपहर को हिन्दू युवा एकता मंच द्वारा भी दोपहर 1 बजे गांधीचौक पर विरोध प्रदर्शन किये जाने का आह्वान किया गया है।
Check Also
बिलासपुर@ बिलासपुर में फूटी पाइप लाइन,बाजार के दुकानों में घुसा पानी
Share बिलासपुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज अचानक अमृत मिशन योजना …