रायपुर@सीजी बोर्ड परीक्षा के उार पुस्तिका जाच मे बरती गई लापरवाही, शिक्षको पर कार्रवाई होना तय

Share


रायपुर, 30 जून 2022। सीजी बोर्ड परीक्षा के उार पुस्तिका जाच मे लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अब इस पर बोर्ड की उारपुस्तिका जाच करने वाले शिक्षको पर कार्रवाई होना तय है.
छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मडल के सचिव वी.के. गोयल ने बताया कि 12वी मे 3 हजार 700 विद्यार्थियो के नबर बढ़े. वही 10वी मे 1300 विद्यार्थियो के नबर बढ़े है. इसे लेकर पुर्नगणना और पुनर्मूल्याकन के लिए असतुष्ट विद्यार्थियो ने आवेदन किया था.
क्या है प्रावधान ?
नियम के अनुसार प्राप्ताक के 10′ अक बढ़ोतरी होने पर ही नबर बढ़ाया जाता है. साथ ही लापरवाही पूर्वक उार पुस्तिका जाच करने वाले शिक्षको पर कार्रवाई का भी प्रावधान है. 20-40 नबर बढ़ने पर शिक्षको को तीन साल के लिए मूल्याकन कार्य से बाहर किया जा सकता है.
वही 40 से उपर अक बढ़ने पर जाचकर्ता की एक वेतनवृद्धि रोकने के साथ तीन साल के लिए मूल्याकन कार्य से बाहर किया जाता है. वही 50 अक बढ़ने पर वेतन वृद्धि रोकने के साथ आजीवन मूल्याकन कार्य से बाहर करने का प्रावधान है.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply