रायपुर@ट्रेने रद्द होने से यात्री हो रहे परेशान

Share


रायपुर, 30 जून 2022।
लगातार ट्रेने रद्द होने यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी 3 दर्जन से ज्यादा ट्रेने रद्द है. वही रायपुर मे ट्रेने निर्धारित समय से तीन से चार घटा लेट पहुची रही है. ट्रेने रद्द होने और लेट होने से यात्री परेशान है. यात्री कन्हैया लाल देवागन ने बताया कि रायगढ़ जाना है. 2 बजे से ट्रेन का इतजार कर रहा हू और अभी छह बजे वाला है. ट्रेन दो घटा लेट पहुचा है. चद्रिका पाल ने कहा कि तिल्दा जाना है. मेरे पति कैसर पेशेट है. पिछले चार घटे से ट्रेन का इतजार कर रही हू. कई ट्रेने कैसिल है तो कुछ लेट है.
ड्यूटी मे जाने वाले लोगो की बढ़ी मुसीबत
ड्यूटी मे जाने वाले लोगो की मुसीबत और ज्यादा बढ़ी गई है. न समय पर ड्यूटी पहुच पा रहे है न ड्यूटी से सही समय पर घर जा पा रहे. राहुल गुप्ता ने बताया कि अबिकापुर जाना है. दो-तीन घटे से ट्रेन का इतजार कर रहा हू. एक तो ट्रेन की सख्या बहुत कम है, उसमे भी लेट चल रही है. जी रमानदन ने बताया कि कल मुझे विशाखापटनम से रायपुर आना था, लेकिन ट्रेन रद्द हो गई. बस के माध्यम से रायपुर पहुचा. आज रायपुर से विशाखापट्टनम जाना है पर ट्रेन लेट है. रायगढ़ यात्री कुती बाई ने कहा जब सुबह रायपुर आई तो भी ट्रेन लेट था, वापस जाने भी ट्रेन का इतजार करना पड़ रहा है.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply