रायपुर@विपक्ष को बर्दाश्त नही कर पा रही भाजपा, यह प्रजातत्र मे उचित नहीःभूपेश बघेल

Share


रायपुर, 30 जून 2022। सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को कोरिया जिले के दौरे से रायपुर लौटे. उन्होने पत्रकारो से चर्चा मे महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को बर्दाश्त नही कर पा रही. इस बात की आशका पहले से ही थी, इसीलिए किसी भी साम, दाम, दड, भेद के माध्यम से सरकार गिराने मे लगे हुए थे, जिसमे उन्हे सफलता मिली, लेकिग भाजपा को जश्न मानाने की क्या जरूरत है.
सीएम बघेल ने कहा भाजपा का असली चेहरा अब सामने आया है कि उन्होने क्या खेल खेला और उसका असर क्या हुआ. भाजपा लगी हुई है कि विपक्ष की सरकार को कैसे गिराया जाए. यह प्रजातत्र मे उचित नही है. तोड़फोड़ की राजनीति को लेकर सीएम ने कहा यदि कोई विधायक या गुट नाराज हो, उसके बाद बदलाव समझ आता है, लेकिन जहा यह उद्देश्य हो कि किसी सरकार को गिराना है, उसके लिए घेराबदी, बाड़ाबदी, विधायको की खरीफ फरोख्त की जा रही. चाहे राजस्थान हो, मध्यप्रदेश हो, कर्नाटक हो या फिर महाराष्ट्र. महाराष्ट्र मे तो गली गली घूमकर धर पकड़ कर ही रहे थे, जो उचित नही है.
किसान हित मे
लिए है फैसले
सीएम बघेल ने कहा कि मडियो के अध्यक्ष और उसके सदस्य मनोनीत किए गए है. इससे मडियो के सचालन मे और किसानो को लाभ होगा.
उदयपुर घटना की निदा की
सीएम भूपेश बघेल ने उदयपुर की घटना की जितनी निदा की जाए उतनी कम है. इस प्रकार की घटनाओ को बर्दाश्त नही किया जाएगा. जो भी ऐसी घटना को अजाम देगे उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. राजस्थान सरकार को यह लगा कि इसमे और भी सगठनो का साथ हो सकता है इसलिए मामले को जाच के लिए एनआईए को सुपुर्द किया गया है. फिलहाल यह घटना जाच का विषय है.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply