जयपुर@उदयपुर मे कन्हैया लाल के परिजनो से मिले सीएम अशोक

Share


जयपुर, 30 जून 2022।
राजस्थान के मुख्यमत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर मे कन्हैया लाल के शोकाकुल परिजनो से मुलाकात कर सात्वना दी। उन्होने कन्हैयालाल के परिजनो को आर्थिक मदद करते हुए हर सभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि उदयपुर की जो घटना हुई है, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिस तरीके से हत्या की गई, वो एक जघन्य अपराध है।
हमने तत्काल और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो को पकड़ लिया, एसओजी-एटीएस को केस दे दिया और पूरी रातभर मे ही पता लगा लिया कि अतर्राष्ट्रीय सगठनो से सबधित है ये घटना, इसके मायने होते है कि आतकवाद से सबधित घटना है। ये कोई 2 धर्मो के बीच मे झगड़े होने वाली बात नही है। इसलिए जब ये यूएपीए के अतर्गत जो आतकवादी गतिविधि होती है, उसकी धाराओ मे केस दर्ज कर लिया गया है।
एसओजी द्वारा, तो स्टेट गवर्नमेट की तरफ से बहुत तत्काल कार्रवाई हुई है और कल मैने सभी राजनीतिक पार्टियो के नेताओ से जब मीटिग ली, तो सबने एक स्वर मे इस बात की तारीफ की। 2 बाते, एक तो अभियुक्त पकड़े गए, भाग सकते तो मुश्किल हो जाती, पता नही वो कहा जाते और दूसरा जो धाराए लगाई गई है अतर्राष्ट्रीय सगठनो से इनके सबध होना, पाकिस्तान इनका जाना, ये तमाम जानकारिया प्राप्त कर ली गई और यूएपीए के अतर्गत जो केस दर्ज किए गए है।
आतकवाद के नाम पर, उसके बाद मे एनआईए ने केस ले लिया है, अब एसओजी उनको पूरा सहयोग करेगी क्योकि उनका दायरा बड़ा दायरा होता है, वो राष्ट्रीय-अतर्राष्ट्रीय जब कोई ऐसी घटना होती है आतकवाद की, उसी रूप मे वो पहले बैकग्राउड देखकर तमाम तरीके से इसको प्रयास करती है कि कैसे हम तह तक पहुचे। मुझे उम्मीद है कि एनआईए भी त्वरित कार्रवाई करके जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी सजा दिलवाए इनको, चालान पेश करके ।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply