कोरबा,@पुलिस कप्तान ने स्नेक रेस्क्यू टीम के कार्यों की प्रशंसा की

Share

कोरबा, 30 जून 2022(घटती-घटना)। कोरबा जिला आए दिन वन्य जीवों को लेकर सुर्खियों में रहता हैं, जहां अनोखे और दुर्लभ जीव आए दिन मिलते रहते हैं, इन जीवों को लेकर एक टीम ऐसी भी हैं ,जो इनको बचाने का काम करती हैं, साथ ही लोगों की जान बचाने का काम करती हैं, जी हाँ हम बात कर रहे जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम की, जो लगातार शहर के साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सांपो के साथ अन्य जीव की जान बचाने का काम करते हैं, वैसे तो आस पास में जितेन्द्र सारथी की टीम पहुँच कर रेस्क्यू कर लेती हैं, पर बीहड़ गांव में अक्सर सांप निकलने और सर्पदंश की घटना सामने ज्यादा आती हैं, जहां दूरी अधिक होने के कारण पहुंच पाना थोड़ा कठिन होता है, जिसके लिए पुलिस की 112 टीम रामबाण साबित हो रही हैं। अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में जब भी सर्प दंश होता है या सांप निकलता हैं उसके लिए रेस्क्यू टीम के साथ 112 को बुलाया जाता हैं, जिसमें दोनो ही पहुंच कर पीडç¸त परिवार की परेशानी को दूर करते हैं, इसी विषय पर रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने कोरबा के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से मुलाकात कर सभी विषयों पर चर्चा की ढ्ढ जितेन्द्र सारथी ने स्नेक रेस्क्यू पर उनसे मिलकर रौशनी डाली और बताया की सर्पदंश होने पर 112 को पहले क्या करना है और क्या नहीं विषयों पर बात की, ताकि आम जनों की जान बचाने में सफल हो सके ढ्ढ पुलिस कप्तान ने रेस्क्यू टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए आगे भी मदद मिलने का आश्वासन दिया


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply